जानकारी के मुताबिक, गिरवां थाना क्षेत्र के खुरहुंड गांव में 100 मीटर सीसी रोड के निर्माण को लेकर विवाद हुआ था. हफ्ते भर पहले गांव के रामबिहारी ने सड़क निर्माण में लगे मजदूरों से मारपीट की और काम बंद करवा दिया था.
काम दोबारा शुरू हुआ तो गुरुवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे छत्रपाल का सबसे बड़ा बेटा अजीत सिंह अपने चचेरे भाइयों अभय सिंह व अंकित पुत्र सरोज कुमार, राकेश सिंह पुत्र चंद्रभान के साथ सड़क निर्माण कार्य देखने पहुंचा था.
आरोप है कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख पक्ष के लोग लाठी, डंडा और बंदूक लेकर मौके पर पहुंच गए. सड़क निर्माण को लेकर कहासुनी हुई बाद गाली गलौज और मारपीट होने लगा इसी बीच पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पक्ष के लोगों ने अजीत सिंह के सीने में बंदूक सटाकर गोली मार दी.
फाइरिंग में अजीत सिंह 35 पुत्र छत्रपाल सिंह की गोली लगने से मौके पर मौत हुई. मृतक का चचेरा भाई अभय सिंह 34 फावड़े के हमले में गंभीर रूप से घायल है.
मृतक अजीत सिंह के पिता छत्रपाल पूर्व प्रधान हैं. 2 पंचवर्षीय प्रधान रहे. पिछले पंचायत चुनाव 2015 में महिला सीट होने पर मृतक की मां बसंती चुनाव लड़ी थी.
मुख्य हत्यारोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनूप सिंह की पत्नी अशोका सिंह से 32 वोट से हार गई थी. इस बार भी दोनों पक्ष चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए थे. ग्रामीणों के मुताबिक सड़क के साथ साथ ये चुनावी रंजिश का भी मामला है.