सिद्धार्थनगर:जिला स्टेडियम में आयोजित मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच के दौरान रोमांचक मुकाबले में मीडिया इलेवन ने सिद्धार्थनगर वेट्रन को 4 रनों से हरा दिया.
मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में मीडिया इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मीडिया इलेवन ने 20 ओवर में 150 रन का स्कोर खड़ा किया.
जिलाधिकारी दीपक मीणा और राकेश यादव ने शानदार पारी खेलते हुए 60 रनों की साझेदारी की. मीडिया इलेवन की तरफ से मैदान में उतरे जिलाधिकारी ने 19 रन बनाए. वहीं राकेश यादव 41 रन और प्रशांत सिंह के 31 बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिद्धार्थनगर वेट्रन जीत से चार दूर रह गई. टीम ने निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए 146 रन ही बना सकी. टीम के राशिद सिद्दीकी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली उन्होंने 55 रन बनाए लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा.