सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस, कस्बे में शान से लहराया तिरंगा
सिद्धार्थनगर :शोहरतगढ़ कस्बे में सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से 72 वा गणतंत्र दिवस मनाया, नगर के चारों तरफ शान से तिरंगा लहराता रहा। सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के स्थानीय कार्यालय पर डॉक्टर मोइजुद्दीन अहमद खान ने ध्वजारोहण किया। झंडा फहराकर कार्यकर्ताओं व नगर वासियों को गणतंत्र एवं राष्ट्र के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई।
ध्वजारोहण के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ था। यह हमें बिना किसी दबाव व हस्तक्षेप के अपने मताधिकार का प्रयोग करने और मजबूत लोकतंत्र के लिए मजबूत सरकार का चयन करने की स्वतंत्रता देता है। उन्होंने कहा कि देश के लिए बलिदान होने वाले वीरों की बदौलत ही हमें मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करने में मदद मिली।
पूर्व छात्रअध्यक्ष बनवारी गुप्ता ने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे अवसर पर युवाओं को देश के लिए त्याग व बलिदान करने की प्रेरणा देकर युवाओं में देशप्रेम की अलख जगाई जाती है।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रबंधक वकार मोइज़ खान,पूर्व छात्र अध्यक्ष बनवारी गुप्ता, अरमान अंसारी, शहजाद सिद्दीकी, धर्मेंद्र जायसवाल, महामंत्री अजहर हुसैन, सलीम अहमद,शफक मोइज़ खान, विष्णु उमर, संजय, मंजर हुसैन, आदि तमाम कार्यकर्तागण, नगरवासी उपस्थित रहे।