सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में मनाया स्थापना दिवस, स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ विभिन्न कार्यक्रम
सिद्धार्थनगर :शोहरतगढ़ सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा प्रथम स्थापना दिवस को अनोखे अंदाज में मनाया,साथ ही साथ शोहरतगढ़ कस्बे में गंगा-जमुनी की तहजीब की एक अनूठी मिसाल पेश करने में संस्था ने महारत हासिल की है।
सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम डॉ सुनीता जायसवाल हॉस्पिटल छतहरी पहुंचकर 100 से अधिक मरीजों में फल वितरण किया, कार्यकर्ताओं ने मरीजों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
दूसरी ओर दोपहर दो बजे संस्था के हिंदू पदाधिकारियों ने समय माता स्थान ( भिरंडा शोहरतगढ़) पहुंचकर मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना की।संस्था को मजबूत और आगे बढ़ने के लिए प्रार्थना की।
वहीं संस्था के मुस्लिम पदाधिकारियों ने दरगाह बाबा दीदार अली शाह मजार केसारे शरीफ पहुंचकर चादर चढ़ाई,कार्यकर्ताओं ने फातिया पढ़कर संस्था के आगे बढ़ने व मजबूती के लिए दुआ मांगी।
प्रबंधक वकार मोइज़ खान ने स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों को बधाई दिया है। उन्होंने बताया कि संस्था ने कोरोना महामारी में समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों की हर संभव मदद करने का प्रयास किया है, संस्था ने लॉकडाउन में राशन वितरण, मास्क- सेनीटाइजर वितरण, ईद के मौके पर सेवई वितरण, आदि दर्जनों कार्य किया है। पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पिछले 1 वर्षों में 1,000 से अधिक पौधों का रोपण किया है। संस्था के पदाधिकारियों ने 100 से अधिक मरीजों को रक्तदान किया है। संस्था के पदाधिकारी,कार्यकर्तागण आगे भी इसी तरह से निरंतर ऊर्जा से कार्य करते रहेंगे।
उपाध्यक्ष मोहम्मद शहजाद ने कहा कि सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी संस्था पिछले एक साल से लगातार समाज की सेवा करता आया है, हमारा मकसद ही समाज की सेवा करना है ,जो आगे और भी मजबूत से जारी रहेगा, जहां भी जरूरतमंदों को खून की आवश्यकता पड़ती है, संगठन के पदाधिकारी मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं ।
प्रधान प्रतिनिधि अभय सिंह व डॉ० सुशांत जायसवाल ने कहा कि सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी समाज में एक बेहतर कार्य कर रहा है, जिसकी प्रशंसा पूरे जनपद में हो रही है। संगठन के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार है।
स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक वकार मोइज़ खान, मोहम्मद शहजाद, प्रधान प्रतिनिधि अभय सिंह,अनिल अग्रहरि, डॉ सुशांत जायसवाल, प्रधान श्यामसुंदर चौधरी, अजय चौधरी, नीलेश चौधरी, विष्णु उमर, मंजर हुसैन, राहुल यादव , छात्र नेता सलीम अहमद, अफरोज आलम, साझील चौधरी, साबान आलम, सरफराज आदि पदाधिकारी व अतिथिगण उपस्थित रहे।