पंचायत चुनाव के बाद होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, जानिए परीक्षा को लेकर क्या बोले उप मुख्यमंत्री


लखनऊ:कोरोना संक्रमण के चलते पंचायत चुनावों में देरी और पंचायत चुनावों के कारण यूपी बोर्ड की परीक्षा में भी देरी की संभावना है. इस बार चुनाव के बाद ही परीक्षा कराया जाएगा. उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में 14 जनवरी बोर्ड परीक्षा को लेकर बैठक होगी जिसके बाद ये निर्णय लिया जाएगा.

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए पंचायत चुनाव के प्रस्तावित कार्यक्रम का इंतजार किया जा रहा है.

पंचायत चुनाव को मद्देनजर रखते हुए ही यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के तारीखों का ऐलान किया जाएगा.

पहले पंचायत चुनाव फिर परीक्षा

पंचायत चुनाव के दौरान परीक्षा केंद्रों को मतदान केंद्र बनाया जाएगा और चुनाव के दौरान शिक्षको की भी ड्यूटी चुनाव में लगाइ जाएगी. इसलिए परीक्षा पंचायत चुनाव के बाद कराने की योजना है.

वहीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 4 मई 2021 से शुरू होगी. ये परीक्षाएं 10 जून 2021 तक पूरी की जाएंगी। परिणाम की घोषणा 15 जुलाई 2021 तक की जाएगी. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च 2021 से शुरू की जाएंगी. अब यूपी बोर्ड के छात्रों को परीक्षा के तारीखों के ऐलान का बेसब्री से इंतजार है जो 14 जनवरी को खत्म हो सकता है.

आपको बता दें कि यूपी में 25 दिसम्बर को प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. और इस बार ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव एक साथ होंगे. चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं ऐसे में उम्मीद जताई जा रहीं है कि मार्च के पहले सप्ताह में पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ