बांसी सिद्धार्थनगर:दवा विक्रेता समिति बांसी यूनिट का बैठक राज पैलेस वासी में संपन्न हुआ, जिसमें दवा व्यापारियों के सहमति पर जिलाध्यक्ष मोहम्मद जमील सिद्दीकी ने चंदशेखर पांडे को बांसी यूनिट का अध्यक्ष चुना है।
चंदशेखर को अध्यक्ष चुने जाने पर सर्टिफिकेट देकर व माल्यार्पण करके उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश दुबे ने किया। जिलाध्यक्ष मोहम्मद जमील सिद्दीकी ने कहा दवा व्यापारियों का किसी प्रकार का शोषण नहीं होगा ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय अग्रहरी जटा शंकर पांडे,अशोक कसौधन, रामनिवास यादव ,बद्री प्रसाद बृज किशोर ,जान आलम, दिनेश गुप्ता, सरफराज अंसारी, कमलेश दुबे श्री प्रकाश आदि मौजूद रहे।
चंदशेखर को अध्यक्ष चुने जाने पर सर्टिफिकेट देकर व माल्यार्पण करके उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश दुबे ने किया। जिलाध्यक्ष मोहम्मद जमील सिद्दीकी ने कहा दवा व्यापारियों का किसी प्रकार का शोषण नहीं होगा ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय अग्रहरी जटा शंकर पांडे,अशोक कसौधन, रामनिवास यादव ,बद्री प्रसाद बृज किशोर ,जान आलम, दिनेश गुप्ता, सरफराज अंसारी, कमलेश दुबे श्री प्रकाश आदि मौजूद रहे।
