शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर- समाजवादी युवजन सभा के जिला कमेटी के विस्तार के दौरान शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र मदरहना खास टोला शिवानगर निवासी तेजतर्रार सपा नेता अरुण चौधरी को जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर जगह जगह भव्य स्वागत किया।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने छात्र संघ चौराहे शोहरतगढ़ पर नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष अरुण चौधरी का फूल - मालओ से भब्य स्वागत किया गया। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।
भब्य स्वागत के दौरान वीरेंद्र तिवारी, छात्र संघ उपाध्यक्ष राहुल यादव,वकार मोइज़ खान, विष्णु उमर,छात्रनेता शहजाद सिद्दीकी, दीपक वैश्य, अजमेरी हूसेन, मंजर हूसेन, राम अवतार यादव समेत तमाम युवा समाजवादी साथी मौजूद रहे।
