सिद्धार्थनगर:72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्र के आन-बान शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा मंगलवार को जिले के सभी स्कूलों और दफ्तरों में धूमधाम से फहराया गया.
विकास खंड बढ़नी के खैरी उर्फ झुंगहवा स्तिथ मदरसा रहमानियां पब्लिक स्कूल में प्रबंधक मासूद आलम ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर प्रबंधक मसूद आलम ने बच्चों को संबोधित किया. साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों को खेलकूद के समान उपलब्ध कराए गए.
इस अवसर पर सद्दाम हुसैन, दीपक राजभर, जगराम, राम सुमेर, नन्दराम, राकेश भारद्वाज, रवि आदि लोग मौजूद रहे.
मदरसा सिराजुल ऊलूम में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
विकास खंड बढ़नी के खैरी उर्फ झुंगहवा स्तिथ मदरसा रहमानियां पब्लिक स्कूल में प्रबंधक मासूद आलम ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर प्रबंधक मसूद आलम ने बच्चों को संबोधित किया. साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों को खेलकूद के समान उपलब्ध कराए गए.
इस अवसर पर सद्दाम हुसैन, दीपक राजभर, जगराम, राम सुमेर, नन्दराम, राकेश भारद्वाज, रवि आदि लोग मौजूद रहे.
मदरसा सिराजुल ऊलूम में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
मनिकौरा स्थित मदरसा सिराजुल ऊलूम में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मदरसे में मौलाना मोहम्मद मुस्तकीम ने ध्वजारोहण किया. साथ ही मदरसे के बच्चों ने देश भक्ति तरानों और कार्यक्रमों से सबका मन मोह लिया.
इस मौके पर अब्दुल हकीम, मौलाना सलाहुद्दीन, सगीर चौधरी, सैफुद्दीन, सोनू पासवान, मोहम्मद शोएब समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे.