सिद्धार्थनगर:72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्र के आन-बान शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा मंगलवार को जिले के सभी स्कूलों और दफ्तरों में धूमधाम से फहराया गया.
कठेला कोठी स्तिथ एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र पर मंगलवार सुबह केंद्र संचालक राजा यादव ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर जितेन्द्र कुमार, सुनील कुमार गुप्ता, संदीप कुमार, माधव पांडेय, सुरेंद्र कुमार, राजेश यादव,
अमर पांडेय आदि लोग मौजूद रहे.
वहीं, स्टेट बैंक आफ़ इंडिया के बढ़या शाखा पर भी अमित यादव और राम नारायण यादव ने ध्वजा रोहण किया.
विकास खंड बढ़नी के खैरी उर्फ झुंगहवा स्तिथ मदरसा रहमानियां पब्लिक स्कूल में प्रबंधक मासूद आलम ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर प्रबंधक मसूद आलम ने बच्चों को संबोधित किया. साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों को खेलकूद के समान उपलब्ध कराए गए.
इस अवसर पर सद्दाम हुसैन, दीपक राजभर, जगराम, राम सुमेर, नन्दराम, राकेश भारद्वाज, रवि आदि लोग मौजूद रहे