उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहाँ अंतिम संस्कार में शामिल होने गए लोगों पर लिंटर गिर गया. इस दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. मलबे में अभी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार को लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने श्मशान घाट गए थे. अचानक लोगों के ऊपर लेंटर गिर गया. इस हादसे में लगभग दो दर्जन से अधिक मलबे में दब गए थे. जिनमे अबतक 17 लोगों को बाहर निकाला गया.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल और एनडीआरएफ की टीम ने पहुंच गई. अभी राहत बचाव का काम चल रहा है.
मलबे से निकाले गए 17 लोगों में 8 लोगों की मौत हो गई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिले के अधिकारियों को राहत बचाव करने व घटना की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा कि इस घटना में प्रभावित हुए लोगों की हर सम्भव मदद की जाएगी.