रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार को लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने श्मशान घाट गए थे. अचानक लोगों के ऊपर लेंटर गिर गया. हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब तक 38 लोग मलबे से निकाले जा चुके हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल और एनडीआरएफ की टीम अभी तक राहत बचाव के काम में लगी हुई है.
इस घटना को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने दुख जताया है. राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'गाज़ियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट की छत गिर जाने के कारण कई लोगों की मृत्यु के समाचार से मुझे अत्यंत दुख पहुंचा है. दुख की इस घड़ी में मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, साथ ही कामना करता हूं कि हादसे में घायल हुए लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हों.
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिले के अधिकारियों को राहत बचाव करने व घटना की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा कि इस घटना में प्रभावित हुए लोगों की हर सम्भव मदद की जाएगी.
आपको बता दें कि यह हादसा उस समय हुआ जब एक अंतिम संस्कार में भाग लेने आए. लोगों ने बारिश से बचने के लिए निर्माणाधीन छत का सहारा लिया. इन लोगों में से ज्यादातर लोग मृतक के रिश्तेदार थे. बारिश की वजह से अचानक यह छत गिर गई.