भवानीगंज थानाक्षेत्र के बेंवा-भड़रिया मार्ग पर सिलोखरा चौराहे के पास स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे युवक की लाश मिली थी.
रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार की सुबह घटना की सूचना भवानीगंज पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए.
पुलिस के जांच में मृतक की पहचान 24 वर्षीय अर्पित कुमार अग्रहरि पुत्र बसंत लाल के रूप मे हुआ. वह थाना डुमरियागंज के परसा हुसैन का निवासी है.
पुलिस पड़ताल में पता चला कि युवक की शादी फरवरी 2020 को गोण्डा जिले में हुआ था. उसकी पत्नी ससुराल में थी. अर्पित भी कई दिनों से ससुराल में ही था.
शुक्रवार की रात करीब 9 बजे वह अपने घर के लिए निकला पर रास्ते में ही यह घटना घटित हो गई. मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए थाने मे तहरीर दी है. तहरीर मिलने के बाद भवानीगंज पुलिस छानबीन में जुट गई है.