सिद्धार्थनगर:डुमरियागंज थाना क्षेत्र के कूडी नहर के पास रविवार को एक लावारिश लाश मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने लाश देखी तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुँची पुलिस छानबीन में जुट गई तो पता चला की मृतक बलरामपुर का निवासी है. जो तीन माह पूर्व घर से लापता हो गया था.
सिद्धार्थनगर:बाइक पर सवार चार लोग हुए सड़क हादसे का शिकार, एक की दर्दनाक मौत
थाना क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कूडी नहर के पास मिली लाश की शिनाख्त बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र के इमलिया कोड़ार गांव के रहने वाले 40 वर्षीय कैलाश के रूप मे हुई. शिनाख्त के बाद पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को इसकी सूचना दी.
परिवार के आने के पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने गांव के चौकीदार के तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई हैं.