सिद्धार्थनगर:रविवार को बांसी डुमरियागंज मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि अन्य तीन बुरी तरह ज़ख्मी हो गए.
सूचना के मुताबिक, यह सड़क हादसा बांसी -डुमरियागंज मार्ग पर स्थित खोरिया रघुवीर सिंह चौराहे पर रविवार शाम लगभग 6 बजे हुआ.
पथरा की ओर से एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार लोग आ रहे थे. चारों रघुवीर सिंह चौराहे के करीब पहुंचे ही थे कि अचानक सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ गए. टक्कर इतना भयंकर था कि गाँव निवासी नीलेश शर्मा पुत्र राम रत्न 15 की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.
मोटरसाइकिल पर सवार तीन अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए. तीनों के नाम प्रदीप, दीपक और अजय है. घटना के बाद तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इस हादसे की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम पसर गया.