मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज के बाद अल्लाह पाक से हाथ उठाकर चेयरमैन प्रतिनिधि/ हिंयुवा नेता सुभाष गुप्ता के अच्छे से सेहत व स्वस्थ होने के लिए दुआ मांगी।
चेयरमैन साहब को शिफा फरमाने की दरख्वास्त की गयी।
शोहरतगढ़ जामा मस्जिद के गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल की हर वर्ग प्रशंसा कर रहा है। शोहरतगढ़ नगर समेत पूरा तहसील क्षेत्र नगर पंचायत प्रतिनिधि सुभाष गुप्ता के सेहत में सुधार के लिए दुआएं व पूजा कर रहा है।
बताते चलें बीते दिनों ग्रेटर नोएडा सड़क हादसे में डंफर- स्कार्पियो की टक्कर में चेयरमैन परिवार के दो सदस्यों व ड्राइवर की मृत्यु से पूरा नगर शोकाकुल है। जबकि घायल चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष गुप्ता का इलाज कैलाश हॉस्पिटल नोएडा में हो रहा है।
शुक्रवार मुस्लिम समाज के मौलाना अब्दुल आरिफ, वकार मोइज़ खांन, अरमान अंसारी, एजाज अंसारी, अहमद सलमान इदरीसी, कफील खान, मुजम्मिल अंसारी,अफसर अंसारी, आकिब हुसैन, सद्दाम,बाबूजी अंसारी, आदि ने दुआ मांगी है।