शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी/वरिष्ठ सपा नेता मोहम्मद जमील सिद्दीकी ने लगातार आज सातवें दिन समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम के तहत शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के करमा गांव व भदांव गाँव में किसानों के बीच चौपाल लगाई।
किसान घेरा चौपाल कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद जमील सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लाया गया काला कानून किसान बिल किसानों को बर्बाद कर देगा, आज पूरे देश का किसान आंदोलित है। लेकिन सरकार किसानों की जायज मांगों को मानने तक को तैयार नहीं है।
Advertisement
सपा नेता चिंकू यादव ने भाजपा राज में किसानों के साथ हो रहे अन्याय पर बात की और समाजवादी सरकार की उपलब्धियां बताई। जनता के बीच में रखते हुए इस जनविरोधी गरीब विरोधी किसान विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का जनता से अपील किया।
चौपाल कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जमील सिद्दीकी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डुमरियागंज चिंकू यादव ,योगेंद्र यादव, जिला पंचयात अध्यक्ष गरीब दास, विधानसभा अध्यक्ष हरी राम यादव जी, संजीव जायसवाल, रिज़वान, शहज़ाद, बब्लू सिंह, कमल किशोर दिवाकर पांडे, मोहम्मद शहजाद सिद्दीकी, छात्र संघ उपाध्यक्ष राहुल यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहें।