सिद्धार्थनगर:जोगिया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में एक युवक को कुछ लोग पीटते हुए दिख रहे हैं. युवक पर एक लड़की को अगवा कर दुष्कर्म का आरोप लगा है. घटना सोमवार रात की है.
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सोमवार देर शाम एक लड़की घर से लापता थी. इसके बाद परिवार के लोग लड़की की तलाश करने लगे. काफी खोजबीन के बाद जानकारी मिली कि गांव के एक युवक ने लड़की को एक कमरे में बंद करके रखा है.
जानकारी मिलते ही लड़की के परिजन मौके पर पहुंचे तो लड़की वहीं मिल गई. इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की.
घटना की सूचना जोगिया पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई.
लड़की के परिजनों ने पुलिस को दिए तहरीर में अपहरण और दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. फ़िलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले के छानबीन में जुट गई है.
इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसमें कई लोगों द्वारा युवक को पीटते और गाली देते हुए देखा जा सकता है.