पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम 5 बजे पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने गस्त के दौरान नवीन शंकर तिवारी नाम के एक युवक को पकड़ा. उसके पास से 43.85 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. जिसकी कीमत करीब 43 लाख रुपये है.
आरोपी नवीन कुमार तिवारी पुत्र श्याम बिहारी बर्डपुर नंबर 12 टोला मुसुका का निवासी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई कर न्यायलय भेज दिया.
गिरफ्तार करने वाली टीम.
1-राम करन निषाद उपनिरीक्षक थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर.
2- का.अभिषेक यादव थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर.
3- का. राकेश यादव थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर.
5- पिंटू उपनिरीक्षक, संचार एसएसबी बीओपी0 बजहां थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर.
6- हे. का. विनायक तिवारी संचार एसएसबी बीओपी0 बजहां थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर.
7- का. संतोष कुमार संचार एसएसबी बीओपी0 बजहां थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर.