खेसरहा थाना क्षेत्र के बनकटा गांव की नौ साल की वंदना की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना शुक्रवार शाम की है.
घटना उस समय हुई जब वंदना परिवार के साथ संतकबीरनगर में अपने मामा की शादी में शामिल होकर वापस लौट रहीं थीं.
घर लौटते समय बांसी-खलीलाबाद मार्ग पर थाने से सौ
मीटर पहले सभी लोग टेंपो से उतर गए. माँ चालक को देने लगी. इसी दौरान नंदौर की तरफ से आ रही गैस सिलेंडर से भरी एक पिकअप ने रोड के किनारे खड़ी वंदना को टक्कर मार दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
इस घटना के बाद वंदना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने कहा तहरीर के आधार पर आवश्यकत कार्यवाई की जाएगी.
बाईक टेंपो की भिड़ंत में एक की मौत दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
बेवां:उतरौला थाना क्षेत्र में टेंपो और बाइक की टक्कर में एक युवक की हुई मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. अज्ञात मोटरसाइकिल सवार महुआ से बेवां की तरफ जा रहे टेम्पो से टकरा गया. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये.
आसपास के लोगो ने दोनों को बेवां स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टरों ने बाइक सवार को मृत्यु घोषित कर दिया। वहीँ वासा दरगाह निवासी राशिद पुत्र साजिद (19) को हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने प्रथमिक उपचार कर सदर अस्पताल बस्ती के लिये रिफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार टेम्पो चालक राशिद महुआ बकवा से सवारी पहुँचा कर वापस बेवां के लिये लौट रहा था. तेज़ रफ़्तार से आ रहे अज्ञात बाइक सवार जिसकी आयु लगभग 22 वर्ष बताई जारही है टेम्पो से टकरा गया.