मैच के फाइनल मैच में केवटलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
मदरहिया की टीम पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 6 विकेट खोकर 87 रन बना पाई। जवाब में केवटलिया की टीम ने 11वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाकर मैच और प्रतियोगिता को जीत लिया।
केवटलिया के खिलाड़ी साहिल को उनके शानदार प्रदर्शन 23 रन और 2 विकेट के कारण मैन ऑफ द मैच व पूरी प्रतियोगिता में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले केवटलिया के वीरेंद्र यादव को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।
प्रतियोगिता का समापन पूर्व विधानसभा प्रत्याशी उग्रसेन प्रताप सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान कर किया।
उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। सामाजिक समरसता स्थापित करने का सबसे बढ़िया साधन खेल है। जिस प्रकार खिलाड़ी बिना किसी भेदभाव के अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करता है,उसी प्रकार समाज में भी लोगों को बिना किसी भेदभाव के अपना कार्य करना चाहिए।
इस मौके पर आयोजक जितेंद्र चौहान, सुरेंद्र चौहान, अशोक पासवान, पिंटू मौर्य, कृष्णा चौहान, शैलेश चौहान, शंभू चौहान आदि मौजूद थे।