इसमें सफर करने के लिए आपको किराए के साथ-साथ अतरिक्त शुल्क भी देना पड़ेगा. यह ट्रेन लखनऊ से पुष्पक एक्सप्रेस स्पेशल के बाद चलेगी.
रेलवे के मुताबिक, मुंबई जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए लखनऊ-एलटीटी सुपरफास्ट को पूजा स्पेशल के रूप में चलाए जाने का फैसला किया गया है.
रेलवे ने ट्रेन (12107) और (12108) लखनऊ जंक्शन-एलटीटी सुपरफास्ट का संचालन 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक 20 फेरों के लिए होगा.
एलटीटी लखनऊ जंक्शन सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ( 02107) 16 दिसंबर से 30 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से शाम 4:25 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन लखनऊ जंक्शन दोपहर 3:30 बजे पहुंचेगी.
इसी प्रकार लखनऊ जंक्शन एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल (02108) 17 दिसंबर से 31 जनवरी तक हर मंगलवार, बृहस्पतिवार व रविवार को लखनऊ जंक्शन से रात 10:45 बजे रवाना होगी.
ट्रेन अगले दिन रात को 9:50 बजे एलटीटी पहुंचेगी. ट्रेन में स्लीपर की 12, एसी थर्ड की चार, एसी सेकंड की एक और सेकंड सीटिंग क्लास की 22 बोगियां होगीं.