सदर तहसीलदार सत्येंद्र सिंह ने धमकी मिलने के बाद गोरखपुर के रहने वाले एक व्यक्ति के ख़िलाफ सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
सदर तहसील के तहसीलदार सत्येंद्र सिंह के मुताबिक कि आठ दिसंबर को वह अपने कार्यालय में थे. दोपहर करीब दो बजे उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया.
फोन रिसीव करने पर दूसरी तरफ से फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम शत्रुंजय सिंह बताया. और धमकी देते हुए बोला कि गोरखपुर शहर के करीमपुर में प्लाट खरीदने की हिम्मत कैसे की. जबकि तहसीलदार का कहना है कि वहाँ उनका कोई प्लाट नहीं है.
उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने कहा कि एक लाख रुपये दो, नहीं तो गोरखपुर में रहने वाले पूरे परिवार की हत्या करवा देगा. फोन करने वाले ने तहसीलदार को धमकी दी कि सिद्धार्थनगर आते-जाते समय तुम्हारी भी हत्या की जा सकती है.
इस फोन कॉल के बाद सदर तहसीलदार ने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. लेकिन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.