सूचना के मुताबिक कपड़े का व्यापार करने वाले कुछ लोग पिकअप पर सवार होकर संतकबीरनगर कपड़ा खरीदने के लिए गए थे.
कपड़ा खरीदने के बाद सभी लोग रविवार की सुबह पिकअप पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे.
इसी दौरान बांसी कोतवाली क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग पर स्थित तिलौली के पास रविवार सुबह टायर फटने से एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई.
इस हादसे में 18 वर्षीय श्रावण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
घटना के बाद जिला अस्पताल पहुंचे विधायक अमर सिंह
विधायक अमर सिंह ने मौके पर जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर पहुंच कर घायलों एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल जाना.
मौके पर एमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर से वार्ता कर घायलों के समुचित व्यवस्था हेतु व्यवस्था करवाया एवं मृतक के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए.
इस घटना के बाद भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष लाल जी त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच कर घायलों से मुलाकात की.