उतरौला कस्बे के एक होटल आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने डाक्टर मन्नान को 2022 विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाए जाने का ऐलान किया.
पार्टी के द्वारा उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर अब्दुल मन्नान का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि डॉक्टर अब्दुल मन्नान उत्तर प्रदेश में पार्टी के पहले उम्मीदवार घोषित हुए है और आने वाले 2022 के चुनाव में पहला विजयी उम्मीदवार भी घोषित होंगे.
हम आपको बता दें कि हाल ही मे डॉक्टर अब्दुल मन्नान ने पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी छोड़ दी थी उसके बाद उन्होंने एमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर पार्टी में शामिल हुए थे.
उतरौला सीट से पीस पार्टी ने भी 25 दिसम्बर को मौलाना अरबाब फारुकी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया.