ऑपरेटरों का समय से मानदेय भुगतान न होने की दशा में जीविका चलाना मुश्किल
सिद्धार्थनगर : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में जिला व ब्लाक प्रबंधन ईकाई में कार्यत डाटा इंट्री ऑपरेटरों का मानदेय सितम्बर माह से वेतन नहीं मिला है।जिसके कारण पारिवार के दायित्व का निर्वहन करने में कठिनाई हो रही है।मानदेय देने वाली संस्था फ़्यूजनटेक मल्टीसर्विसेज से दूरभाषा के माध्यम से वार्ता करने पर उनके द्वारा बताया गया कि डाटा इंट्री ऑपरेटरों का मानदेय देने का अनुबंध 31 अगस्त 2020 तक ही था, जिसके कारण हम मानदेय नहीं दे पा रहे हैं।सभी ऑपरेटरों का मानदेय न मिलने के लिए पारिवारिक जीवन की आर्थिक स्थिति पर संकट आ गया है। सभी आपरेटरों ने जिलाविकास अधिकारी,जिला अधिकारी व स्वतः स्वरोजगार महोदय से वेतन दिलाने का मांग किया है।अरविंद कुमार, सुरेंद्र कुमार,शिव कुमार पण्डेय, जावेद आलम, अनिल कुमार, किस्मत अली, अमित पण्डेय,पवन कुमार,बालमुकुंद मिश्रा,रवि वरूण,अमोद कुमार,अनु,राकेश कुमार कन्नौजिया,विनोद कुमार,
अजीत कुमार आदि लोग मौजूद रहे।