सद्दाम खान
श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में सैकड़ों वर्ष पुरानी ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ भगवान विष्णु की आरती के साथ :सुभाष गुप्ता ने किया
सिद्धार्थनगर: बढ़नी ब्लाक के औदही कलां में शुक्रवार की रात श्रीरामलीला समिति के तत्वाधान में सैकड़ों वर्ष पुरानी ऐतिहासिक रामलीला का शुभारम्भ भगवान विष्णु की आरती के साथ हियुवा के देवी पाटन मंडल प्रभारी सुभाष गुप्ता ने किया।
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम भगवान होते हुए भी तमाम बाधाओं को सहन किया। उन्होंने अपनी लीला के माध्यम से संसार को संदेश दिया कि यदि मानव में धैर्य, त्याग, धर्म व संस्कार है तो वह जीवन के तमाम दुखों को सहन कर एक आदर्श स्थापित कर सकता है।
सपा के एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रदीप कुमार पथरकट्ट ने कहा अनादि काल से भारत में चित्र की नहीं, चरित्र की उपासना की जाती रही है। प्रभु श्रीराम ही इस राष्ट्र का चरित्र हैं। चरित्र से ही आप किसी को जीत सकते हैं एवं अपनी सत्यनिष्ठा से ही आप सबको अपना बना सकते हैं।
भगवान श्रीराम सामाजिक समरसता के सबसे बड़े ध्वजवाहक हैं। अन्याय व अत्याचार के विरुद्ध खड़े हुए।इसके पूर्व श्रीरामलीला समिति द्वारा आयोजित चार दिवसीय श्रीरामलीला के पहले दिन नारद मोह,दशरथ-संताप,पुत्रेष्ठि यज्ञ व राम-जन्म तक के प्रसंग को गांव के ही कलाकारों ने दर्शकों के समक्ष बड़े ही मनोरम तरीके से प्रस्तुत किया।रामलीला पंडाल में मौजूद महिलाओं ने राम-जन्म होते ही सोहर गीत गाये और पुष्प-वर्षा किया।इस दौरान समिति के अध्यक्ष गंगाराम तिवारी,अनिल अग्रहरि,सोनू,शहंशाह आलम,रविकांत प्रजापति,कौशल गुप्ता,श्रवण तिवारी,विजय गुप्ता,संदीप वरुण,अतीकुर्रहमान,विनय शुक्ल,रमेश गुप्ता,रामकुमार गुप्ता,रामनरेश गौड़,विष्णु गुप्ता,बृजेश,मुकेश,गोलू आदि लोग मौजूद थे।