जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सिद्धार्थनगर। बाँसी तहसील के जिला प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजक युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग टीम रहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र टीम, युवक मंगल दल व पी आर डी टीम जवान द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
दीप प्रज्वलन, पुष्पार्चन, सरस्वती वंदना, नाटक, एकल गायन, भजन, कौवाली, मिशन नारी शक्ति, स्वच्छता अभियान सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी बाँसी जग प्रवेश रहे व विशिष्ट अतिथि उपेंद्र कुमार डायट प्राचार्य जी रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कल्याण अधिकारी राम प्रताप सिंह ने किया।डायट प्राचार्य व जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
जिसमें रघुवर प्रसाद जायसवाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया व स्वामी विवेकानंद पब्लिक जूनियर हाईस्कूल, अहिरौला की छात्राओं ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया।राजकीय बालिका इंटक कालेज की छात्राओं द्वारा एकांकी परस्तुत किया गया।
राजिकय बालिका इंटर कालेज की छात्रों को प्रथम व द्वितीय रघुवर प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज के छात्रों व तृतीय स्थान युवक मंगल दल बाँसी को मिला। लोकनृत्य में प्रथम स्थान युवक मंगल दल हुसैन गंज को मिला।शास्त्रीय संगीत में सौम्या पांडेय को प्रथम स्थान मिला।वादन में रावी कुमार को प्रथम स्थान मिला।एकल गायन मेंप्रथम रमेश पाठक, द्वितीय रूपा चौधरी तृतीय स्थान दीप चौधरी को मिला।