सद्दाम खान
धन्यवाद नितिन गडकरी जी शोहरतगढ़ के युवाओं ने शोहरतगढ़ बाईपास की मंजूरी पर जताई खुशी,कस्बे को मिलेगी जाम से मुक्ति
सिद्धार्थनगर : शोहरतगढ़ कस्बे के नागरिकों को अब रोजाना जाम की भयानक समस्या झेलने से मुक्ति मिल जाएगी इसके लिए शोहरतगढ़ बढ़नी मार्ग पर कस्बे के निकट ही बाईपास के निर्माण की मंजूरी मिल गई है, केंद्र सरकार के कदम से शोहरतगढ़ वासियों में खुशी की लहर व्याप्त हो गयी है।
शोहरतगढ़ के छात्र नेताओं, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय नागरिकों ने सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म के जरिए सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
कस्बा निवासी सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी प्रबंधक वकार मोइज़ खान, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नीलेश चौधरी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चंदन पांडे, समाजवादी छात्र सभा विष्णु उमर, युवा नेता अभय सिंह, नवाब खान आदि कई सक्रिय लोगों ने विगत 3 वर्षों से शोहरतगढ़ कस्बे की जाम की समस्या को लगातार सोशल मीडिया व अखबारों के माध्यम से बयान देकर उठाने में प्रयासरत थे, कई बार सांसद जगदंबिका पाल से भी शोहरतगढ़ कस्बे में बाईपास बनाने के लिए मांग किया था।
क्षेत्रीय सांसद जगदंबिका पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मांग किया था, शोहरतगढ़ कस्बे में एक बाईपास बनाया जाना जरूरी है।
केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने 26 नवंबर गुरुवार को बाईपास के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है।
इसी के साथ बाईपास को मंजूरी मिल गया।शोहरतगढ़ के लिए विकास का पथ अग्रसर करेगा। बाईपास को मंजूरी मिलने से शोहरतगढ़ कस्बे में हर्ष व्याप्त है।
सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी प्रबंधक वकार खान ने कहा है कि शोहरतगढ़ कस्बे में बाईपास बनने से आम जनमानस को यात्रा करने में आसानी होगी, छात्रों व आम नागरिकों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।
भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नीलेश चौधरी व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चंदन पांडे ने बाईपास बनने का स्वागत किया है, सांसद व सड़क परिवहन मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
समाजवादी छात्र सभा विष्णु उमर ने कहा है कि शोहरतगढ़ कस्बे में बाईपास बनाना सरकार का एक अच्छा कदम है, बाईपास न बनने से छोटे व्यापारियों व आम जनमानस हर वक्त भय बना रहता था।
शोहरतगढ़ क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों, छात्र छात्राओं ने भी बाईपास की मंजूरी पर सांसद जगदंबिका पाल व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।