सद्दाम खान
सिद्धार्थनगर : मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के एक गाँव में शनिवार रात किशोरी के दुष्कर्म का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता ने गाँव के दो युवकों पर आरोप लगाते हुए रविवार को मिश्रौलिया पुलिस को तहरीर दी है।
पीड़ित परिवार ने कहा है की शनिवार रात उसकी 12 वर्षिय बेटी चौराहे पर स्थित अपने दुकान पर उसे भोजन देने आई थी। दुकान से वापस घर जाने के लिए 10:30 बजे निकली थीथी लेकिन देर रात तक वह घर नही पहुची जिससे परिवार के लोगों को चिंता सताने लगी। काफी खोजबीन के बाद वह गाँव के ही एक युवक के छत पर संदिग्ध परिस्थिति में मिली है। पीड़िता के पिता की आरोप है की गाँव के दो युवक ही बेटी के घर लौटते वक्त रास्ते से ही बेटी को उठाकर छत पर ले गये। और उसके साथ दुष्कर्म किए।
घर पर वापस आते ही किशोरी ने ये बात अपने परिवार से बताई। इंस्पेक्टर मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया का कहना है की 112 नंबर पुलिस कुछ लोगों को थाने लेकर आई है। पर अभी तक कोई तहरीर नही मिली है।