सद्दाम खान
सिद्धार्थनगर : जर्जर पुलिया ढही जाम होने से सैकड़ों बीघा धान की फसल जलमग्न व आवागमन बाधित
सिद्धार्थनगर: इटवा तहसील अंतर्गत स्थित टेऊंवा खालसा व चूहीं ग्रांट टोला यादव डीह के मध्य स्थित पिछले एक दशक बनाई गई थी,जो बनने के कुछ ही दिनों बाद जर्जर हो गई थी, जिससे वर्षों से उक्त जर्जर पुलिया से स्थानीय ग्रामीण, स्कूली बच्चे यात्रा पैदल, सायकिल व दो पहिया वाहन से किसी हिसाब से जर्जर गिरे पुलिया के खाली स्थान पर मिट्टी डालकर आवागमन कर अपने मंजिल तक पहुंचते थे , लेकिन
इन दिनों लगातार बारिश से उक्त पुलिया पर डाली गई मिट्टी जगह जगह धंस गई जिससे और समस्या उत्पन्न होने लगी,
भारी जल जमाव से किसानों के सैकड़ों बीघा धान की फसल जलमग्न हो गया था-
जिससे राम नगर व चूहीं ग्रांट टोला यादव डीह के किसानों की फसल बर्बाद होने के कगार पर है,
वहीं उक्त मार्ग का आवागमन बाधित होने से यादव डीह- प्राथमिक विद्यालय राम नगर का मार्ग पूरी तरह से बंद हो जाने से किसानों, ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चों को लेकर लोग काफ़ी चिंतित हैं।
स्थानीय किसान उक्त पुलिया को साफ़ कर जल निकासी के लिए आज सुबह से भारी संख्या में लोग इकट्ठा होकर जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि जल निकासी तो थोड़ा बहुत साफ़ करके किसी हिसाब से जल निकासी हो सकती है, लेकिन चिंता का विषय है ,कि चूहीं ग्रांट , राम नगर, टेऊंवा खालसा सहित स्कूली बच्चों का आवागमन कैसे बहाल होगी ?
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि प्राथमिक विद्यालय राम नगर के स्कूली बच्चों का यही एक मात्र पग डंडी मार्ग है, जिसके बीच से स्कूल टाइम में बच्चे , अध्यापक व ग्रामीणों का आवागमन होता था।
जो पूर्णतया बंद हो गया जिससे नानाप्रकार की दुश्वारियों का सामना करना पड़ सकता है।
स्थानीय ग्रामीणों -इनामुल्लाह, हाजी अब्दुल मुबीन, अब्दुल कय्यूम, फखरूद्दीन, गुलाम हुसैन, आजाद, इजहार अहमद, मुनेश्वर यादव, आनंद प्रसाद, राजेन्द्र, रमाशंकर आदि लोगों ने जिला अधिकारी से अविलंब पुलिया निर्माण कार्य कराए जाने सहित आवागमन बहाल करने की मांग की है।