अतरमू नानकार आरा मशीन के पास से एक रेड कलर की स्कूटी चोरी हो गई।
सद्दाम खान/शशि प्रताप सिंह
गोल्हौरा सिद्धार्थनगर गोल्हौरा थाना क्षेत्र के अन्तरगत ग्राम अतरमू नानकार में स्थित आरा मशीन के मालिक श्री राम देव मिश्र पुत्र श्री राम चन्द्र मिश्र की रेड मे सफेद पट्टी की स्कूटी दिनांक 28/07/20 को दोपहर लगभग 2:00 बजे करीब किसी व्यक्ति ने चूरा ले गया। और उसी वक्त आरा मशीन के मालिकश्री राम देव मिश्र ने गोल्हौरा थाना पर जाकर अपने गायब हुई स्कूटी की सूचना समय पर दे दिए थे ।लेकिन अभी तक थाने से गाड़ी की कोई सूचना नहीं मिली है।
Engine no
JF33ABJGFO2019
Chassis no
MBLJFWO12JGFO3717
Make & Model
Hero Motocorp
Maestro Edge
Mo, 9839674310