सद्दाम खान
सिद्धार्थनगर। इटवा थानाक्षेत्र के ग्राम अमौना स्थित अल फारूक इंटर कालेज परिसर में रविवार की देर रात स्कूली बसों में अज्ञात उपद्रवियों ने आग लगा दी। जिससे इस आगजनी की घटना मे पांच बसें जल गई है। दो बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
बताया जाता है़ कि विद्यालय
बताया जाता है़ कि विद्यालय
परिसर में विद्यालय की कुल 18 बसें खड़ी थीं। विद्यालय के प्रबंधक मौलाना शब्बीर अहमद के मुताबिक लगातार तीन चार दशक से विद्यालय छेत्र मे अग्रसर है।
आज तक कही से किसी से कोई विवाद भी नहीं है। इसके बावजूद इस तरह कि घटना ने रोंगटे खड़े कर दिए । एसओ इटवा सत्येंद्र कुंवर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीओ इटवा श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।