सद्दाम खान
डॉ० कलाम साहब आज भी है, पूरी दुनिया के दिलों में जिंदा :वकार मोइज़ खान
सिद्धार्थनगर/शोहरतगढ़: राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज पूरी दुनिया में"मिसाइलमैन" के नाम से प्रसिद्ध, महान वैज्ञानिक, पूर्व राष्ट्रपति डॉo ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम जी पुण्यतिथि पर तमाम देशवासियों की ओर से सलाम पेश किया है।
राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से चर्चा करते हुए कहा कलाम साहब हिंदुस्तान के लोगों के दिलों में आज भी जिंदा है।
राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के संयोजक वकार मोइज खान ने कहा कि, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की बराबरी कोई भी व्यक्ति नहीं करता,
कलाम साहब आज भी लोगों के दिलों में चमकते हुए सूरज की तरह है।
उनके मशहूर लेख को भी ताजा किया।
"तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो, तो पहले तुम्हें की तरह जलना पड़ेगा।" - ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम
राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के पदाधिकारी व छात्र नेता सिद्धार्थ विश्वविद्यालय शाह मोहम्मद खान ने कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें और उनका मार्ग दर्शन और उनकी सादगी आज भी सभी के प्रेरणा का स्त्रोत हैं ।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें और उनका मार्ग दर्शन और उनकी सादगी आज भी सभी के प्रेरणा का स्त्रोत हैं।
राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के मोहम्मद शहजाद सिद्दीकी, प्रधान श्यामसुंदर चौधरी, अरमान अंसारी,राहुल यादव, धर्मेंद्र जायसवाल, परवेज अंसारी, आशीष गुप्ता, राजनेत, अरमान खान आदि कार्यकर्ताओं ने भी कलाम साहब पुण्यतिथि पर उनको याद किया है।