सद्दाम खान
सिद्धार्थनगर:कठेला:रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में जा रहे व्यक्ति पर दबंगों ने हमला बोल दिया। बचाव में आई पत्नी और बेटे को भी पीटा। पीड़ित ने दबंगों पर बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर पीटने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
घटना ढेबरुआ थाने की कठेला पुलिस चौकी के तहत शुक्रवार की शाम एक गांव में हुई। पीड़ित के अनुसार शुक्रवार को औरहवा निवासी उनके रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम था। शाम को वह बाइक से रिश्तेदार के यहां निकले थे। घर के पास ही तीन भाइयों ने उन पर हमला बोल दिया। उनको बचाने के लिए पत्नी और बेटा आगे आए तो दबंगों ने उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि तीनों भाई उसकी बेटी से छेड़खानी करते थे। उन्होंने विरोध किया तो तीनों ने हमला कर दिया। ढेबरुआ एसएचओ तहसीलदार सिंह ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा लिखकर मामले की जांच की जा रही है, घायलों को मेडिकल और इलाज कराने के लिए अस्पताल भेजा गया है।