सद्दाम खान
शोहरतगढ़ नगर में नौ कोरोना पाजिटिव मिले तहसीलदार ने अकेले संभाला मोर्चा
सिद्धार्थनगर /शोहरतगढ़ : तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने अकेले संभाला मोर्चा शोहरतगढ़ नगर मे फिर कोरोना के 9 मरीज मिले तहसीलदार ने शोहरतगढ़ नगर के गली गली मे घूमकर लोगो को दी चेतावनी तहसीलदार स्वयं भारत माता चौक,मस्जिद टोला,सुनारी मुहल्ला, शान्ति मार्केट,रमजान गलि, पुलिस पिकेट, गडाकुल तिराहे पे स्वयं उन्होंने जा जाकर लोगो को कोरोनो के प्रति जागरूक किया और उन्हें अब कडी़ चेतावनी भी दी की मास्क पहनकर न निकलने वाले लोगों पर कडी़ से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने अकेले ही पुरे नगर का मोर्चा संभाल रखा है तहसीलदार राजेश अग्रवाल प्रतिदिन नगर मे घूम घूम कर लोगो को कोरोनो के प्रति जागरूक कर रहे है।