इटवा, सिद्धार्थ नगर तहसील इटवा व थाना मिश्रौलिया अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत औरहवा में दिनांक 10 जुलाई 2020 शाम को लगभग 5 बजे के करीब पवन पुत्र पाचू (20वर्ष) अचानक बीच नदी में अदृश्य हो गया था.
जिसकी लाश नवेल मे नदी किनारे ठोकर के पास आज दिनांक 17 जून 2020 को प्रातः दस बजे वरामद हो चुकी है विगत एक सप्ताह से ग्रामीण अपनें संसाधनों से खोजी अभियान युद्धस्तर पर कर रहे थे।
लापता युवक इसी वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण किया था। लापता युवक बहुत अच्छा तैराक था लेकिन कौन जानता था कि ऐसी घटना भी घटित हो सकती है? क्योकि उसे डूबने के संबंध में कभी किंचित मात्र भी संदेह नहीं था और लोगों को भी उसके तैरनें की कला पर बहुत ही विश्वास था?
सूचना पाकर मिश्रौलिया पुलिस लाश वरामदगी स्थान पर तत्काल पहुंचकर लाश को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजनें के बाद पीडि़त परिवार को सांत्वना दिऐ।
अब ग्रामीण तहसीलदार इटवा के उस आश्वासन को याद कर रहे हैं कि महोदय द्वारा कहा गया था कि यदि लाश वरामद होती है और डूबनें से मृत्व की पुष्टि होती है तो आपदा अधिनियम के अंतर्गत देय सहायता को पीडि़त परिवार को प्रशासन से दिलाया जायेगा।