सिद्धार्थनगर:जनपद में और नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हो रही तेज बारिश से बूढ़ी राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इससे शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के पांच ग्रामसभाओं के दर्जनों टोलों में हजारों एकड़ धान की फसल पानी में डूब गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अगर बूढ़ी राप्ती नदी का जलस्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो क्षेत्र भीषण बाढ़ की चपेट में आ जायेगा। बढ़ते जलस्तर से खैरी शीतल प्रसाद के खैरी, टीकर, करौता, चिरहगना, नकोलडीह, मुरव्वनडीह व पन्नापुर, तालकुण्डा के गोनहा व तमकुहवा, मटियार उर्फ भुतहवा के मटियार व भुतहवा, खैरी उर्फ झुंगहवा का झुंगहवा व तिरछहवा व तौलिहवा ग्रामसभा के कई टोलों में रोपाई किया गया हजारों एकड़ धान की फसल नदी के पानी में डूब गयी है।
बाढ़ से प्रभावित इन गांवों के लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की तरफ से बाढ़ से बचाव के लिए अब तक कोई प्रयास नहीं किया गया है। खैरी शीतल प्रसाद के खैरी टोले में ठोकर लगाने की मांग अरसे से टोलेवासी करते चले आ रे हैं।
2017 में बाढ़ के हालात का जायजा लेने आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी टोलेवासियों ने ठोकर के लिए गुहार लगाया था परन्तु अभी तक प्रशासन ने कुछ नहीं किया। जबकि इस वर्ष बूढ़ी राप्ती नदी टोले में कटान कर रही है। इसी प्रकार नदी ग्रामसभा के टीकर व करौता में भी कटान कर रही है। नदी का पानी नकोलडीह जाने वाले मार्ग पर दो फिट ऊपर से बह रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अगर बूढ़ी राप्ती नदी का जलस्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो क्षेत्र भीषण बाढ़ की चपेट में आ जायेगा। बढ़ते जलस्तर से खैरी शीतल प्रसाद के खैरी, टीकर, करौता, चिरहगना, नकोलडीह, मुरव्वनडीह व पन्नापुर, तालकुण्डा के गोनहा व तमकुहवा, मटियार उर्फ भुतहवा के मटियार व भुतहवा, खैरी उर्फ झुंगहवा का झुंगहवा व तिरछहवा व तौलिहवा ग्रामसभा के कई टोलों में रोपाई किया गया हजारों एकड़ धान की फसल नदी के पानी में डूब गयी है।
बाढ़ से प्रभावित इन गांवों के लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की तरफ से बाढ़ से बचाव के लिए अब तक कोई प्रयास नहीं किया गया है। खैरी शीतल प्रसाद के खैरी टोले में ठोकर लगाने की मांग अरसे से टोलेवासी करते चले आ रे हैं।
2017 में बाढ़ के हालात का जायजा लेने आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी टोलेवासियों ने ठोकर के लिए गुहार लगाया था परन्तु अभी तक प्रशासन ने कुछ नहीं किया। जबकि इस वर्ष बूढ़ी राप्ती नदी टोले में कटान कर रही है। इसी प्रकार नदी ग्रामसभा के टीकर व करौता में भी कटान कर रही है। नदी का पानी नकोलडीह जाने वाले मार्ग पर दो फिट ऊपर से बह रहा है।