सद्दाम खान
सिद्धार्थनगर :इटवा / कठेला क्षेत्र के ग्राम बरमपुरा में काफी लो वोल्टेज बिजली आने से ग्रामीणों को दिक्कत रहता है क्योंकि हफ्ते में दो दिन के लिए लॉकडाउन के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाते हैं और दूसरी तरफ बिजली व्यवस्था चरमरा गई है, जिससे घरों में गर्मी के कारण लोग परेशान हैं।
जबकि बिजली अपने समय पर आती है लेकिन लो वोल्टेज होने के कारण पंखा , मोबाइल चार्ज नही हो पाता है व पंखा नही चलता हैं जिससे ग्रामीणों में विद्युत विभाग के कर्मचारियों से नाराजगी करना जाहिर बनता है और ग्रामीणों का कहना है कि बिजली बिल पूरा लेंगे तो बिजली व्यवस्था को दुरूस्त क्यों नहीं करावाते हैं जबकि इसलिए लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण काफी आक्रोशित दिख रहे हैं। आए दिन गाँव में लो वोल्टेज व फ्यूज उड़ने की समस्या काफी ज्यादा दिनों से चल रही है,
इसके बावजूद भी विद्युत विभाग के कर्मचारी बिजली की लाइन नहीं देखने आते हैं जिससे बिजली व्यवस्था शुद्ध हो सके।कभी कभी विद्युत विभाग के प्राइवेट लोग आकर बिजली व्यवस्था को देखते व फ्यूज को जोड़ कर चले जाते फ्यूज दो दिन के अंदर ही उड़ जाता हैं इसी कारण आए दिन व्यवस्था बिगड़ती रहती है।