सद्दाम खान
भोजवार मे कम क्षमता के कारण एक माह में जले चार ट्रान्सफार्मर:
इटवा(कठेला),सिद्धार्थ नगर
इटवा विद्युत उपकेन्द्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत कठेला जनूबी के राजस्व ग्राम भोजवार मे 35 कनेक्शन हैं जहां सप्लाई 25 के वी के ट्रांसफार्मर दी जा रही है जो कि कनेक्शन के अनुपात में बहुत ही कम है और इस तथ्य को विभाग के लोग भली भांति जानते हैं।
जब भी ट्रान्सफार्मर जल जाता है विभाग के लोग पहले की क्षमता 25 के वी का दूसरा ट्रान्सफार्मर लगाकर जाते ही ट्रान्सफार्मर जल जाता और लोगों को नये के लिए भागदौड शुरू करना पडता और पुनः उसी क्षमता का ट्रान्सफार्मर लगाते ही जल उठता है यही प्रक्रिया विगत एक माह से चल रहा है और चार ट्रान्सफार्मर जल चुके हैं।
ग्रामीण बार बार मांग करते हैं कि समस्या के समूल नाश के लिए उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है लेकिन विभाग बार बार पुराने क्षमता का ट्रान्सफार्मर लगाता रहता है और अधिक भार के कारण ट्रान्सफार्मर जलते रहते हैं।
विद्युत उपकेन्द्र इटवा के अधिकारियों द्वारा सभी का विद्युत खाता संख्या की मांग किया गया और ग्रामीण जब खाता संख्या देने गये तो विभाग के संबंधित लोग कहे कि रखे रहिऐ देख लिए हैं जब आवश्यकता होगी तो ले लेंगे और निश्चिंत रहिऐ शीघ्र ही उच्च क्षमता का ट्रान्सफार्मर आप लोगों के गांव में लगा दिया जायेगा यही एक मात्र विकल्प ही समस्या के समाधान का परंतु अभी तक उच्च क्षमता का ट्रान्सफार्मर नहीं लग पाया है जिससे इस भयंकर गर्मी मे गांव के लोग बहुत ही परेशान है सबसे दयनीय स्थित बच्चों और महिलाओं की स्थित है।विजय सिंह, दिलीप कुमार सिंह, कुंवर सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, राजनरायन सिंह, सुभाष सिंह,शैलेन्द्र सिंह, विनय सिंह, संजय सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि यदि उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर की व्यवस्था शीघ्र ही नहीं किया गया तो हम सभी धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।