सिद्धार्थनगर: बढनी ब्लॉक के ग्राम पंचायत तालकुंडा टोला जलापुरवा में एक व्यक्ति के कोरोना पाजिटिव मिलने से गांव में मचा हडकंप
आज मंगलवार तालकुंडा टोला जलापुरवा गांव को जाने वाली संपर्क मार्ग की सीमाओं को उपजिलाधिकारी अनिल कुमार रस्तोगी व स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस टीम के द्वारा पुरी तरह सील कर दिया गयाहै।
और यह पता लगाया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति के घर कोई दोस्त या रिश्तेदार की आवाजाही तो नहीं थी । अगर ऐसा कोई व्यक्ति मिलता है तो तत्काल उसकी जांच कराई जाएगी।
इसके लिए स्वास्थ विभाग की टीम को अलर्ट कर दिया गया है । साथ ही गांव के आस पास के गांवों को नये ढंग से सेनीटाइज किया जा रहा है। और इसके साथ ही उपजिलाधिकारी अनिल कुमार रस्तौगी ने पुलिस प्रशासन को अलर्ट करते हुए कहा कि गांव में कड़ी निगरानी रखने के साथ - साथ सबको घर के अंदर रहने की सलाह दी।
गाँव में बाहर से आने वाले लोगों को प्रतिबंधित कर दिया गया है।