सद्दाम खान
आकाशीय बिजली के चपेट में आने से चेचराफ व रतनपुर में एक एक कृषक की खेत में ही मौत
इटवा(मिश्रौलिया/ढेवरूआ),सिद्धार्थ नगर
मिश्रौलिया थाना /इटवा तहसील अंतर्गत स्थित रतनपुर गांव निवासी- जग्गी 55 वर्षीय पुत्र गोली गांव से बाहर अपने खेत में रोपाई के लिए गए हुए थे, कि आज गुरुवार लगभग 11:30 बजे के आस- पास तेज़ बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने की से जग्गी की मौके पर मौत हो गई।
रतनपुर गांव के सीवन में अन्य ग्रामीणों ने घटना देख घर वालों को सूचना दी, लोग घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचकर देखा तो उक्त व्यक्ति की मौक़े पर मौत हो चुकी थी।आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 65 वर्षीय वृद्ध की मौतमृतक जवाहिर पुत्र सोमन खेत में काम कर रहे थे तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।ढेबरुआ थाना क्षेत्र के चेचराफ़ बुजुर्ग गांव का है मामला।