रियाज खान की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर: मनरेगा योजना मे हो रही अनियमितता का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी महोदय सिद्धार्थनगर द्वारा बहुत ही अच्छी शुरूआत की गई है।ग्राम पंचायत से लेकर ब्लाक तक इतना भ्रष्टाचार इस योजना मे हो रहा है कि बता पाना मुश्किल है।काम कोई और करता है और मजदूरी किसी और के खाते में आती है कुछ पैसे देकर पूरा भुगतान प्रधानों द्वारा लेकर बाहरी मजदूरों को कुछ दिन का भुगतान देकर पूरा पैसा हजम कर लिया जाता है।
बढ़नी ब्लाक के क्षेत्रो में जिला अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण।ग्राम पंचायत मटियार भुतहवा में मनरेगा के कार्यो का किया निरीक्षण।निरीक्षण में मिली खामियां।बिना मस्टरोल के ग्राम पंचायत में चल रहा था काम।
कार्य स्थल पर रोजगार सेवक के न होने पर जिलाधिकारी ने एफ.आई.आर.दर्ज कराकर टर्मिनेट की कार्यवाही करने का दिया आदेश।