रियाज खान / सद्दाम खान की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर :इटवा(मिश्रौलिया)
सिद्धार्थ नगर :मिश्रौलिया थानाक्षेत्र के मधवापुर कला से होरिलापुर पुल से शोहरतगढ जानें वाली मार्ग के मोड पर स्थित बाईपास पर बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर एक छोटी बस्ती मे घुस गई जो कि कई जिंदगियों को निगल जाती लेकिन केवल एक ही व्यक्ति चोटिल हुआ।लापरवाही क्या करवा सकता है? इसका बहुत ही सटीक उदाहरण एक पिकअप चालक ड्राइवर ने एक छोटी बस्ती में अनियंत्रित वाहन घुसा कर पेश कर दिया और अपने साथ साथ कई जिंदगियों को लेने का प्रयास किये परन्तु ईश्वर की कृपा से केवल एक व्यक्ति ही चोटिल हुआ बाकी सभी लोग सुरक्षित बच गये।घटना कितनी भयंकर थी इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि पिकअप को ट्रेक्टर की सहायता से खींच कर बाहर निकालना पडा।
लॉकडाउन में जहां गाड़ियां सड़कों पर कम दिखायी दे रहीं हैं। इसी कारण कुछ गाड़ियों के रफ्तार भी बढ़ गये हैं, जो भी इक्के दुक्के गाड़ियां इस समय चल रही है वो काफी तेज गति से सड़क पर चलते हुई दिखायी देती हैं। जिसके कारण अक्सर गाड़ियों के आपस में टक्कर की घटनाएं या फिर पलटने की घटनाएं देखने को मिल रही है।लगभग रात 12 बजे तेज रफ्तार में पिकअप बंधे के चढा़न से आगे बंधे से नीचे गिर गई जहां 6 घरों का टोला गुलरिया जो बांध से नीचे ही बसा में तबाही आ गई । गाड़ी बंधे से नीचे उतर गई रफ्तार तेज होने के कारण पलटी खाते खाते एक झोपड़ी से टकराकर रुक गई जहां लोग सोए हुए थे जिसमें से एक व्यक्ति को गंभीर चोट आयी हैं।पिकअप गाड़ी नम्बर यूपी55टी5211 है जिसका रंग सफेद है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि गाड़ी खाली था और तेज रफ्तार होनें के कारण एक छप्पर के मकान पर जा गिरा जिससे छप्पर मे सोए लोगों को चोटें आई और काफी वस्तुऐं भी टूट गईं जिससे काफ़ी नुकसान हुआ है।मिश्रौलिया पुलिस को सूचना देनें पर पुलिसकर्मी एस0 ए0 खान व अशोक शर्मा मौका-ए-वारदात पर पहुंच गये और उनकी मौजुदगी मे ट्रैक्टर की मदद से पिकअप को बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना से राजेंद्र पुत्र झगरू के सीने में गंभीर चोट आयी है चोटिल व्यक्ति मकालू के घर रिश्तेदारी में आया था जो कि नेपाल के दरखासवा का रहने वाला है और लाकडाउन के वजह से यहीं रह रहा था। घायल को चिकित्सा हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।