रियाज खान/ सद्दाम खान की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर: तहसील बांसी अन्तर्गत ग्राम- मगरगाहा तपा पचहर,थाना-गोल्हौरा परगना- बांसी पूरब जनपद- सिद्धार्थ नगर में स्थित सार्वजनिक चकमार्ग गाटा संख्या 156 रकबा 0.012 हेक्टेयर के सीमांकन हेतु उपजिला अधिकारी बांसी को चन्द्रशेखर त्रिपाठी पुत्र रामदेव के द्वारा दिए गए प्रार्थनापत्र के आदेश दिनांक 23.05.2020 के आलोक में दिनांक 27.05.2020 को छेत्रिय राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल रत्नाकर मिश्र तथा थाना गोल्होरा में कार्यरत उपनिरीक्षक श्री लीला यादव व उनके हमराही पुलिस के साथ मौके पर पहुचे चकमार्ग के अगल - बगल के कास्तकार, रामदेव पुत्र सुभद्दर व उनके लड़के भवानी, सागर, व विनोद, पुत्रगण रामदेव उपस्थित होकर चकमार्ग के सीमांकन कार्य में बाधा उत्पन्न किए तथा उपनिरीक्षक श्री लीला यादव व हमराही पुलिस छेत्रिय राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल की उपस्थित मे दबंगई पूर्वक मापी कार्य को रोकवा दिये और उपस्थित उपनिरीक्षक श्री लीला यादव व हमराही पुलिस मूकदर्शक बनकर दबंगई देखते रहे लेकिन किसी प्रकार से उक्त लोगों के प्रति सख्ती से पेश नहीं आए और न ही उक्त दबंगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थित मे दबंगई करनें वाले के लिए कोई दंडात्मक कार्यवाही नही किए बल्कि निष्क्रिय रहे।शासन द्वारा सरकारी भूमियों से अतिक्रमण हटवानें के लिए नित नये आदेश व शासनादेश पारित किया जाता रहता है लेकिन प्रशासनिक लापरवाही व निष्क्रियता के कारण अतिक्रमण मुक्त नही किया जा सकता है।जब अधिकारियों की उपस्थित में लोग दबंगई पूर्वक अधिकारियों के आदेशों व निर्देशों पालन नहीं होनें दे रहे हैं तो इसमे प्रशासनिक अधिकारियों पर ही संदेह होता है कि किन परिस्थितियों में कुछ दबंग लोग सरकारी कार्य में वाधा उत्पन्न करके कार्य को अवरूद्ध कर सकते हैं और अधिकारी केवल मूकदर्शक ही बने रह सकते हैं।इस गंभीर प्रकरण के संबंध में जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर श्री दीपक मीणा को अवगत कराया गया तो उन्होंनें कहा कि समस्या का समाधान होगा ।