न खुद की चिंता ना परिवार की चिंता, कब कहां पहुंच जाएं ठिकाना नही
राजस्व, पुलिस कर्मी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि रहते हैं एलर्ट
सिद्धार्थनगर
कोरोनावायरस को लेकर जहां पूरे देश में लाकडाउन है। केंद्र व प्रदेश सरकार बचाव के सारे हथकंडे अपना रही जिला स्तरीय अधिकारी पूरी मुस्तैदी से लोगों को जागरूक करने में लगे हैं। तहसील स्तर पर भी जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।
लेकिन शोहरतगढ़ के तहसीलदार के काम करने का तरीका औरों से अलग दिखता है, इन्हें तो न खुद की फिक्र है न परिवार की चिंता यह कब कहा पहुंच जाएंगे इनके मातहत भी नहीं जानते।
चर्चा आम है तहसील क्षेत्र में तैनात जिम्मेदार राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मी हमेशा एलर्ट रहते हैं।
शुक्रवार की देर रात
तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने चिल्हिया थानाक्षेत्रों के 2 क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। यह मौजूद कर्मियों से वार्ता के उपरांत बॉर्डर एरिया में निरीक्षण के लिए निकल गए।
क्वॉरेंटाइन सेंटरों के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने कहा कि जिले से लेकर तहसील ब्लाक तक के जिम्मेदार कर्मचारी अधिकारी आप व आपके परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। लाक डाउन का पालन कराया जा रहा है। बचाव के सभी तरीकों को बार-बार बताया जा रहा है। आप आपका परिवार व समाज तभी पूर्ण रूप से सुरक्षित होगा रहेगा जब आप स्वयं जागरूक होंगे व लोगों को जागरूक करेंगे।
जिले में धारा 144 लगी हुई, सभी को प्रशासन के निर्देशों का पालन करना है। यदि आप प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं तो इसका तात्पर्य है कि अपने परिवार को धोखा दे रहे हैं।
राष्ट्रीय आपदा में सभी लोगों को सहयोग करना पड़ेगा।
तहसील क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत है तो हमारे व्हाट्सएप या फोन नम्बर पर शिकायत करें, उसका निस्तारण किया जाएगा।