रियाज खान की रिपोर्ट
इटवा( खुनियांव),सिद्धार्थनगर
राष्ट्रीय युवा सहायता संगठन गरीब संस्था द्वारा माननीय मंत्री जी के सहयोग से लोगों के बीच राशन आदि का वितरण किया।यह संस्था ग्रामीण क्षेत्र मे गरीबों के बीच आवश्यकतानुसार राहत सामग्री का विवरण लोगों के सहयोग से लगातार करते आ रहे हैं। संस्था के लोग काफी सक्रिय हैं और दिन प्रतिदिन लोगों के लिए आवश्यकतानुसार जन सहयोग की भावना से सहयोग से काम करते रहते हैं।इस संस्था के सदस्य लोगों से सहयोग लेकर जनता के बीच वितरित करते रहते हैं ।
संस्था के लोगों द्वारा क्षेत्रीय विधायक से कुछ लोगों के सहयोग के लिए मांग किया गया था जिसके क्रम मे कुछ लोगों को राहत सामग्री का विवरण किया गया क्षेत्र जवार मे संस्था के इस इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा हो रहा है और जनता भी सहयोग का आश्वासन बार बार दे रही है।पूर्व मे भी संस्था द्वारा अनेकों लोगों को भोजन व दवा इलाज के नाम पर जन सहयोग किया जाता रहा ।संस्था का कार्य लोगों के सहयोग से ही लोगों की सहयोग करना ही है यदि लोग इसी तरह जागरूक होते रहे तो गरीब लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पडेगा अब लोगों को केवल संस्था के लोगों को सूचना ही देना होता है और सहयोग उनके द्वार पर पहुंचेगा यह एक प्रकार की जनसहयोग की श्रृंखला है जो लोगों के जनसहयोग से संचालित होती रहती है और यही इस संस्था प्रमुख गुण है।वैसे तो ग्रामीण विकास संस्था होने के कारण मीडिया कवरेज नहीं हो पाता है।
संस्था के अध्यक्ष तिलक राम यादव से पूछा गया कि आप लोगों के संस्था का उद्देश्य क्या है?उन्होंने संक्षेप मे कहा कि लोगों से लोगों का सहयोग करना ही इस संस्था का प्रमुख उद्देश्यहैपार्वती,प्रभावती,कुमारी,कलावती,श्यामलाल,रामनरेश,खुन्नू, विपता, कैलाश, बिट्टा, चनरी, इन्द्रावती, मथुरा को सहयोग दिया गया ।