बस्ती:जिले में सोमवार को उत्तर प्रदेश का सबसे कम उम्र का कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. तीन माह का एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले मां-बेटे का एक साथ सैंपल जांच के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भेजा गया. दोनों जिला अस्पताल में क्वारंटाइन किए गए हैं.
यह बच्चा हाॅटस्पॉट वाले क्षेत्र मिल्लतनगर का है. इससे पहले 30 मार्च को कोरोना से एक युवक की मौत हो गई है. बच्चा मृत युवक के ममेरे भाई के परिवार से है.
बच्चे के पॉजिटिव पाए जाने के बाद मां के भी संक्रमित होने की आशंका है.
बस्ती के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया जिला अस्पताल में मां के साथ क्वारंटाइन बच्चे का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.
वहीं, तीन माह के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. डीएम के मुताबिक मां की जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है. इसके साथ ही बस्ती में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.