सिद्धार्थनगर:बढ़नी ब्लाक के औदही कलाँ गांव में रविवार को शोहरतगढ़ के तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने चालीस जरुरतमंदों को कम्बल व एक सौ गरीबों को पांच लीटर की जरकीन वितरित किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरुप तहसील क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में आवश्यकता के अनुसार जरुरतमंदों को कम्बल बांटा गया है। गरीबों, असहायों, शोषितों के साथ तहसील प्रशासन हमेशा खड़ा है।
इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि मयंक शुक्ल,युवा भाजपा नेता अनिल अग्रहरि, मनोज अग्रहरि, शहंशाह आलम, अनुपम शुक्ल, मो.हारुन, रमजान, कलाम आदिि मौजूद थे।