सिद्धार्थनगर:कठेला कोठी चौराहे पर स्थित पैट्रियट इण्टर कालेज में सोमवार को भीगी पलकों से दसवीं व बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को विदाई समारोह का आयोजन कर अलविदा किया गया।
सभी के चेहरे पर खुशी और गम के मिले-जुले भाव थे, क्योंकि आज वह यात्रा जो उन्होंने स्कूल में वर्षों पहले शुरू की थी, पूरी हो गई थी।
कक्षा ग्यारह की छात्राओं द्वारा विभिन्न मार्मिक गीतों की प्रस्तुति ने सभी की आंखों को नम कर दिया।
प्रधानाचार्य सूर्यभवन सूरज ने बच्चों की कामयाबी के लिए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को सर्वप्रथम एक आदर्श एवं कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनने की सलाह दी।
विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक विनोद कुमार ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकमनाएं दी।
इस मौके पर जुबेर अहमद, सूर्यभवन सूरज, श्यामू गुप्ता, विनोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।