सिद्धार्थनगर बढ़नी ब्लाक के तुलसियापुर चौराहे पर शुक्रवार की शाम को युवा भाजपा नेता अनिल अग्रहरि के नेतृत्व में पुलवामा में गत वर्ष सेना के कैम्प पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की याद में कैण्डिल मार्च निकाला गया।
इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने हाथों में मोमबत्ती लेकर पुलवामा शहीदों की फोटो लगे बैनर को लेकर पूरे चौराहे पर देशभक्ति नारों को लगाते हुए कैण्डिल मार्च निकाला।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि हम सभी देशवासी कभी भी शहीदों के बलिदानों को भूल नहीं सकते।सेना के जवान ही हैं जिनकी बदौलत हम अपने-अपने घरों में सुकून से सोते हैं।
इस मौके पर प्रभारी थाना निरीक्षक ढ़ेबरुआ तहसीलदार सिंह, एसआई अशोक कुमार पाल, सुनील अग्रहरि,सुग्रीम चौधरी, नीतीश मित्तल, महेश कसौधन, अनुपम शुक्ल, रंगीलाल चौहान, हरिनरायन मिश्र, सदरे आलम, रामबली यादव, गोपाल गुप्ता, विष्णु सिंह, राममूरत यादव आदि मौजूद थे।